Contact : +91-8888856748
Mail: info@starvcmnews.com
Contact : +91-8888856748

स्टार VCM न्युज :-

तमाम मुस्लिम जमात

Pखवातीन-ए-इस्लाम की ओर से २१ जोड़ों का सामूहिक विवाह १८ फरवरी २०२४ को आयोजित ।

चंद्रपुर मे पिछले छह सालों से खवातीन-ए-इस्लाम मुस्लिम महिलाओं के संगठन के जरिए चंद्रपुर शहर में इज्तेमाई निकाह मुस्लिम धर्मीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष भी 18 फरवरी 2024 को यह आयोजन दादमहल वार्ड कोहिनूर ग्राउंड पर किया जा रहा है। छह सालो में 240 से ज्यादा वर-वधू का विवाह किया गया 18 फरवरी 2024 को 21 वर वधू का विवाह कराया जा रहा है. इस विवाह में विदर्भ से चंद्रपूर, गडचिरोली, वर्धा, नागपूर, अमरावती, अकोला, वनी, हिंगणघाट, घुग्गूस, बल्लारपुर, राजुरा, सभी क्षेत्र से आए वर-वधू का विवाह कराया जाता है और उन्हें घर गृहस्ती का सभी समान दिया जाता है, पलंग, अलमारी, बिस्तर, कूलर, ड्रेसिंग, डिनर सेट, कूकर, मिक्सर ग्राइंडर, कपड़े टेबल, किचेन सेट, सभी बर्तन वर वधू को भेंट की जाती है हर साल विदर्भ से इस विवाह समारोह में 30 से 40 हजार लोगों की मौजूदगी होती. ओर यह सारा इंतेजाम मुस्लिम समाज के महिलाओ द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया जाता है.

खवातीन-ए-इस्लाम की अध्यक्ष शाहीन शेख़ की माहिती अनुसार हर वर वधू को साठ से सत्तर हजार का सामान दिया जाता है. और जिल्हे के सभी हिन्दू-मुस्लिम भाइयों-बहनो का इन्हे समर्थन मिलता है. सभी धर्म के लोग इस नेक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है खवातीन ए इस्लाम संगठन की और से लगातार छह पाच साल से आयोजन किया जा रहा है.

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version